पुलिस की ट्रांसफार्मरो से तेल व उपकरण चोरी करने वाले गैंग से मुठभेड़,गोली लगने से सिपाही व बदमाश घायल

बदायूँ। थाना इस्लामनगर एवं एसओजी टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ट्रासफार्मर का तेल व उपकरण चोरी करने वाले 04 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चोरी का तेल, उपकरण, घटना में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। कल सायं को थाना इस्लामनगर / एसओजी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत बिसौली–इस्लामनगर रोड पर स्थित बनखन्डी मंदिर के पास एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी में कुछ व्यक्ति विद्युत ट्रासफार्मरो से चोरी किये गये तेल को बेचने व पुनः किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में खडे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दविश देकर घेर कर मौके पर 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्त 1. दिलशाद 2. सलीम 3. अली शेर उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने बताया कि हमारी 01 दूसरी टीम ट्रांसफार्मर व तेल चोरी करने के उद्देश्य से रात्रि मे आने वाली है जिसका हम लोग इंतजार कर रहे है। इनके बताये हुए स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी कर इंतजार किया जा रहा था कि रात्रि लगभग 01.00 बजे बिसौली की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखायी दी जिसे रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो के चालक ने एकदम से गाड़ी दाहिनी तरफ ग्राम चिचैटा के जंगल मे 20 नंबर रोड ग्राम हेमपुर की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया। भागते समय गाड़ी मक्का के खेत मे उतरकर फंस गयी। गाड़ी फंसने के कारण गाड़ी से 03 बदमाश उतरकर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमे पुलिस टीम के हे0का0 निर्भय सिह गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग मे 01 अभियुक्त आविद नि0 ग्राम दस्तमपुर थाना सिरौली जनपद बरेली के बाये पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। घटना मे घायल पुलिसकर्मी व अभियुक्त आबिद को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर तथा जमीन पर पड़े 05 खोखा कारतूस 315 बोर व जेब से 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर 02 अभियुक्त भाग गये। भागे गये अभियुक्तो का नाम गिरफ्तार अभि0 द्वारा 1. छोटे खान नि0 ग्राम नागपुर थाना बिसौली 2. असलम नि0 रूस्तमनगर उर्फ टटियाखेड़ा थाना शाहबाद जनपद रामपुर बताया गया।अभियुक्तगण ने बताया की हमारा एक संगठित गिरोह है जो विभिन्न जनपदो के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे लगे ट्रांसफार्मरो के पास लोहे की जंजीर डालकर विद्युत लाईन ध्वस्त कर टार्सफार्मरो को खोलकर जमीन पर गिरा लेते है और उनके अन्दर से कीमती धातू के क्वायल व प्लेट व तेल निकाल कर बोलेरो गाडियो मे लोड कर जगह-जगह चलते फिरते ग्राहको को विक्री करते है जिससे मिले पैसो से अपना व अपने परिवार को पालन पोषण करते है इस कार्य के अलावा हमारे जीवन यापन का अन्य कोई साधन नही है । हम लोगो ने वजीरगंज, बिसौली, शाहबाद, आवला क्षेत्र बरेली के कई इलाको मे पिछले 05-06 महीने के अन्दर 10-12 स्थानो पर ट्रान्सफार्मर के अन्दर से कायल प्लेट व तेल आदि निकालकर जगह-जगह विक्री की है इन घटनाओ मे हमारे गैग द्वारा दो बोलेरो गाडियां बदल-बदल कर प्रयुक्त की जाती रही है।