बदायूँ। जीलाॅट पब्लिक स्कूल में सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के रिर्सोस पर्सन श्री प्रतीक गोयल जी ने शहर के सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के अलग-अलग स्कूलों के शिक्षक/शिक्षकाओं को टेªनिंग प्रदान की। इस कार्यशाला का मुख्य शीर्षक ’’पर्यावरण शिक्षा और प्राकृतिक संसाधन’’ रहा। इसके अन्तर्गत बच्चों के पठन-पाठन की क्रिया शैली को उच्च श्रेणी का बनानें के तौर-तरीके समझाए। प्रधानाचार्या ज्योति लता जी ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का समय समय पर आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि प्रशिक्षुओं को नई-नई अध्यापन पद्धति की जानकारी हो सके तथा अध्यापन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के नये व उच्च आयामों तक ले जा सकें। इस प्रोगा्रम में मुख्य रूप से तरूण कुमार चैहान, एकता, प्रीति वर्मा, राजीव अग्रवाल, शिवम पाण्डे, मुरारी मोहन सक्सेना, आशीष सक्सेना, शोएव अयूब, नितिन कुमार गौतम तथा रूप किशोर का विशेष सहयोग रहा।