बिसौली। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया बदायूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयं सेवकों ने पर्यावरण सरक्षंण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी प्लास्टिक कृषि के लिए भी नुकसान दायक हैं इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती हैं स्वयं सेवकों ने शरह बरौलिया में साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों व ग्राहकों से प्लास्टिक,पोलोथिन की जगह कपड़ो की थैली प्रयोग करने की सलाह दी। कालेज के प्रधानाचार्य ने भी बताया कि पोलोथिन व प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं। इस अवसर दीपमाला,काजल,नन्दिता रानी,शीतल,रशमी, रिहान अली,अजय कुमार,रमन आदि स्वयं सेवक साथ रहे। निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श का रहा।