बदायूं। शहर के समीपवर्ती ए आर टी ओ कार्यालय के समीप सम्राट अशोक महान परिवर्तन चौक का जल्द भव्य ऐतिहासिक निर्माण कार्य शुरू होगा। आज ए आर टी ओ कार्यालय के समीप चौराहा को पी0 ड ब्लू डी 0 के अमीन रामसिंह, इंजी.फिरोज , इंजी. नेतेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा चिह्नी करण कर अलंकीकृत किया गया । भंते संघ रत्न द्वारा बुद्ध वंदना , कार्य भली भांति समय पर पूरा हो ऐसी मंगल कामना की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी नेत्रपाल सिंह कुशवाह ,प्रधान पुलेन्द्र सिंह कुशवाह, डा0 मुकेश चंद्र मौर्य, भानुप्रताप रुपेश शाक्य,परमेश्वरी दयाल मौर्य, एड0 हर् प्रसाद मौर्य, सुशील मौर्य,प्रधान के0 पी0 शाक्य ,ई0 अरविन्द मौर्य, नीरज मौर्य, डा0 मुकेश मौर्य, शिवकुमार मौर्य, रविकांत मौर्य, विकास मौर्य, वीरेंद्रसिंह ,पूरन आदि । नन्दराम शाक्य मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता सन्घ बरेली मंडल