चतुर्थ सर संघचालक प्रोफ़ेसर राजेन्द्र सिंह “रज्जू भैय्या” का जन्मोत्सव मनाया गया
शाहजहांपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर के संपर्क विभाग द्वारा चतुर्थ सर संघचालक प्रोफ़ेसर राजेन्द्र सिंह “रज्जू भैय्या” का जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम रज्जू भैय्या के जन्मस्थान,सिंचाई विभाग के डाक बंगले में डॉ संतेद्र पाठक के निर्देशन में हवन पूजन कराया गया तथा वहां से बाइक रैली के रुप में चलकर स्वामी शुकदेवानंद सभागार में गोष्ठी में बदल गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए ब्रज प्रान्त के प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ने कहा कि “लच्छेदार भाषण देकर अपनी छवि को निखारने के लिये तालियाँ बटोर लेना अलग बात है, नेपथ्य में रहकर दूसरों के लिये कुछ करना अलग बात है।” रज्जू भैय्या चिन्तक थे, मनीषी थे, समाज-सुधारक थे, कुशल संगठक थे और कुल मिलाकर एक बहुत ही सहज और सर्वसुलभ महापुरुष थे। ऐसा व्यक्ति बड़ी दीर्घ अवधि में कोई एकाध ही पैदा होता है।
इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि यदि सिंचाई विभाग के डाक बंगले को सरकार द्वारा रज्जू भैय्या स्मारक के रूप में विकसित करे तो न केवल शाहजहानपुर बल्कि आस पास के अनेक जिलों के लोग उनकी जीवनी से प्रेरित होते रहेंगे।
एसएसएमवी की प्राचार्या डॉ संध्या तरार ने बताया कि
रज्जू भैया इस बात से बड़े दुखी थे कि क्रान्तिकारी ‘बिस्मिल’ के नाम पर इस देश में कोई भव्य स्मारक हमारे नेता लोग नहीं बना सके। वे तुर्की के राष्ट्रीय स्मारक जैसा स्मारक भारत की राजधानी दिल्ली में बना हुआ देखना चाहते थे।
इस अवसर पर मुमुक्षु आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि रज्जू भैय्या बहुत संवेदनशील अन्तःकरण के साथ घोर यथार्थवादी भी थे। वे किसी से कोई भी बात निस्संकोच कह देते थे और उनकी बात को टालना कठिन हो जाता था।
उन्होंने कहा कि रज्जू भैया ने युवाओं में राष्ट्र भावना पैदा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। रज्जू भैया सचमुच संघ परिवार के न केवल बोधि-वृक्ष, अपितु सबको जोड़ने वाली कड़ी थे। वह नैतिक शक्ति और प्रभाव का स्रोत थे। वह जटिल विषयों को भी सरलता के साथ प्रस्तुत करते थे। इस गोष्ठी में विभाग संघ चालक ओमप्रकाश, उद्योगपति रामचन्द्र सिंघल, डॉ सोमशेखर दीक्षित, तथा डॉ राकेश कुमार आजाद ने अपने विचार व्यक्त किया।
इसी कार्यक्रम में एसएस कॉलेज के साइंस टॉपर्स को सम्मानित किया गया। बीएससी मैथ ग्रुप से ऋषभ सोनी, बायो ग्रुप की एकता रजानी, एमएससी रसायन के अभिदेव माधवन, एमएससी भौतिकी की अपर्णा त्रिवेदी, एमएससी जंतु विज्ञान की साक्षी पांडे एवम् एमएससी वनस्पति विज्ञान की भावना मिश्रा को ऋषि सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत, प्रान्त सह सेवा प्रमुख उमेश, महानगर प्रचारक मंजीत, विभाग सम्पर्क प्रमुख इशपाल सिंह, महानगर कार्यवाह धर्मेन्द्र कुमार, महानगर सम्पर्क प्रमुख डॉ आलोक कुमार, डॉ जय शंकर ओझा, डॉ कविता भटनागर उपस्थित रहे।संचालन डॉ अनुराग अग्रवाल ने किया।