बदायू।।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निजी संपत्ति में चल रहे प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय को खाली कराने के विरोध में आज आमिर सुल्तानी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वंचित,शोषित और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बच्चे भी पढ़ते हैं अगर भवन को खाली कराया गया तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। सरकार शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं लेकिन इस हिसाब से यह फैसला सरकार की मंशा के विरुद्ध होगा हमारी मांग की कि दोबारा जांच कराई जाए के भवन की स्थिति कैसी है क्या उसमें भवन चलाए जा सकते हैं और अगर चलाए जा सकते हैं तो यथास्थिति रखी जाए और जो बिल्कुल ही जर्जर है उन्हे खाली कराया जाए क्योंकि हम भी बच्चो की जान से साथ खिलवाड़ नही चाहते ।अगर बच्चो को शिफ्ट भी किया जाए तो विद्यालय की दूरी कम हो। जिससे बच्चो को परेशानी ना हो। इस मौके पर शाहबाज हुसैन,सोहेल सैफी और नितिन गुप्ता मौजूद रहे।