पीलीभीत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतन्त्र दिवस

पीलीभीत। जनपद में 74 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया और ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टेªट परिसर मंे आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने हमें राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक समानता प्रदान की है। हम सभी देश वासियों को विषमताओं एवं कमियों को दूर करते हुये अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दंेे बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें तथा जो दायित्व हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें सौंपा है उसका निर्वाहन करें।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राआंे को सम्मानित किया।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पुलिस लाइन में पहुंचकर ध्वजारोहण व परेड/समारोह में सलामी ली। इस दौरान उपस्थित जनमानस को बधाई देते हुये कहा कि हमसब दृढ़संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये समाज, देश की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के अपने अपने उत्तरदायित्व हैं उनका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना हमसब का दायित्व है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात सम्मान समारोह के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सुरक्षा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विद्यालय के स्कूली बच्चों को 2100-2100 रू0 का नकद पुरस्कार दिया।

शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लोकतन्त्र/गणतन्त्र की मूल अवधारणाओं एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालते हुये विचार गोष्ठी एवं निबन्ध लेखन एवं वाद विवाद, कला पोस्टर आदि का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ गांधी स्टेडियम पीलीभीत में ओपिन बालिकाओं/बालकों की 800 मीटर दौड़/हाॅकी/फुटबाल/बैडमिण्टन/टी0टी0/टी0ध् 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला अस्पताल व जिला कारागार फल वितरित किये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगवाकर वृद्धों के मेडिकल की जांच की गई। वीरागंना अवंती बाई इण्टर काॅलेज में चित्रकला (पेंटिग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अच्छी पेंटिग बनाने वाले को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डा यासीन खान
