राजकीय महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद एनसीसी कैडेट्स ने फ्लैग मार्च कर ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोहक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के तुरन्त बाद ध्वज स्थल पर ही भारत के मानचित्र के रूप में खड़े छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया।
सभागार में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सलोनी, पुष्पा, सपना, खुशबू ,नीतू , मुस्कान, प्रीति राठौर ,सोनल राठौर , इरम , तान्या, अर्पित कुमार आदि ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया।

बलराम यादव ,शगुन शर्मा और जोगिंदर सागर की वीर रस की कविताएं वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दी। अर्जुन सिंह यादव एवं अनूप सिंह यादव के ओजस्वी भाषण ने खूब तालियां बटोरी । श्रेयाँशी पाराशरी, निफा बी, निखिल चौहान, अंकित बाबू एवम राजकुमारी के विचार भी सराहे गए।
डॉ राजधारी यादव ने भारतीय गणतंत्र को परिभाषित कर उसके आदर्शों को अपनाने की अपील किया। डॉ संजीव राठौर ने छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र और समाज के नव निर्माण की दिशा में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा हो रहे प्रयास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला।

सभा को डॉ बबीता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव एवम डॉ हुकुम सिंह ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र छात्राओं को कर्तव्य का बोध कराते हुए ज्ञान अर्जन के साथ चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा डॉ सारिका शर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार ,डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ,डॉ सचिन राघव, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ मितिलेश, डॉ सरिता यादव, डॉ गौरव कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा ,संजीव शाक्य, बंटी सागर ,विपिन कुमार ,प्रमोद साहू , नेहा शाक्य, सोनम ठाकुर, आस्था राजपूत, प्रिया, पायल जादौन, अलका, अंजलि, राजा शर्मा आदि उपस्थित थे।
