न्यूरिया । स्वच्छ अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत चलाये जा रहे सफाई अभियान के मद्देनजर चेयरमैन पति अब्दुल फय्यूम व अधिकारी के नेतृत्व में आज सफाई कर्मचारियों को लेकर नगर पंचायत के नयी बस्ती मोहल्ला ठाकुर द्वारा तिगड़ी खेड़ा मोहम्मद यार खान मोहल्ला मियाँ खां भीतर गाँव खब्बा पुर आदि में सामने खड़े होकर सफाई अभियान चलाया। सभी मोहल्ला की सफाई कराई गई और यहाँ स्वच्छता पखवाड़ा दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा। नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सीधे सफाई कर्मचारियो पर वैधानिक कार्यवाही अमल लाई जायेगी इस सफाई कार्य में कोई लापरवाही न करें मन लगाकर मेहनत से कार्य करे.इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय पर सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे नगर में स्वच्छता पखवाड़े में सफाई कार्य में सफाई कर्मचारियों के साथ अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम सभासद बरिष्ठ लिपिक दया सागर लिपिक मो यासीन सभासद अब्दुल सतार पार्वती देवी रहीश अहमद शरफुदीन नूरी सभासद पति मो तहसीन सभासद मुन्ना लाल भारती राजीव कुमार गुप्ता शिवचरन लाल शर्मा सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद अजहर जिलानी व राकेश चन्द गुप्ता आदि शामिल थे