बदायूं। 12 मार्च को बिल्सी आयोजित किया गया काव्य कुंभ कार्यक्रम सफल हो गया जिसमें 18 राज्यों के लोगों ने प्रतिभाग किया साथ ही अनेक जनपदों के युवा , वरिष्ठ साहित्यकारों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी जिससे बदायूं की बिल्सी तहसील में एक इतिहास लिख गया जो हमेशा याद रखा जायेगा | कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार विष्णु असावा ने बताया सफल कार्यक्रम का श्रेय काव्य कुंभ टीम को जाता है जो उसने रात दिन मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बना दिया | अब उन सबका सम्मान 27 मार्च 2022 दिन रविवार को नारायण ग्रीन हाउस तहसील के सामने बिल्सी बदायूं में होगा | कार्यक्रम सहसंयोजक षटवदन शंखधार ने कहा कि हमारे जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवम् पत्रकार बंधुओं का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा जिन्होंने इस अनुष्ठान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सका |जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषि राज , उपजिलाधिकारी बिल्सी विजय मिश्रा, कारागार अधीक्षक डां विनय दुबे , कुंवर अंकित चौहान ,खंड शिक्षा अधिकारी अम्बियापुर आदि सभी का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर हम सबका मान सम्मान बढ़ाया साथ ही बाहर से आने वाले साहित्यकारों को सम्मानित भी किया हम सब अपने अतिथियों का हदय से आभार धन्यवाद प्रकट करते हैं कार्यक्रम में काव्य कुंभ टीम के शैलेन्द्र मिश्रा, सुनील शर्मा हर्षवर्धन मिश्रा अचिन मासूम, मोहित अजमेरा, विजय श्रीवास्तव ,आकाश पाठक , हरगोविंद पाठक, संदीप मिश्रा ,प्रदीप दुबे,प्रेम दक्ष , रंजीत शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता,पवन शंखधार आदि लोग सम्मानित किये जायेंगे