बदायूं। हिंदू जागृति मंच,बदायूं के तत्वाधान में आज रविवार को बदायूँ जिले में स्थित अजय कुमार शर्मा के आवास पर साप्ताहिक सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर हुआ। इसके पश्चात साप्ताहिक सत्संग की श्रृंखला में मंच द्वारा निर्धारित रामचरितमानस का पाठ जगदीश सरन शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया। बाल गायक के रूप में अभय शर्मा एवं बाल गायिका के रूप में राधिका शर्मा ने भजन गाकर भक्तजनों को झूमने पर विवश कर दिया। मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द धवल ने बदायूँ नगर के सभी नगरवासियों से ये अपील की कि इस होली में किसी को भी रासायनिक युक्त रंगों का प्रयोग नहीं करना है। सत्संग के यजमान अजय कुमार शर्मा को हिन्दू जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा रामचरितमानस एवं रामदरबार भेंट किया गया। आरती,शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन शुभम् वशिष्ठ ने किया। भक्तजनों में प्रमोद कुमार शर्मा,इन्द्र प्रकाश शर्मा,अरविन्द धवल,विनोद रावत,मनोज शर्मा,अम्बरीष शर्मा,अनमोल गुलाटी,हेमचन्द्र शर्मा, मुन्नाबाबू शर्मा सुरेश चंद्र मिश्रा,सुरेश चंद्र रावत, अनीता, पूजा शर्मा ,राधिका,शान्ति, संतोष शर्मा, भारती शर्मा, अजय कुमार ,इंद्र प्रकाश शर्मा,सुभाष मैथिल, विनोद रावत, अनमोल गुलाटी एवं हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।