बदायूं।बदायूँ राष्ट्रीय बिकलांग पार्टी की मासिक पचायत मालवीय आवास गृह पर आयोजित हुई बैठक में दिव्यांगो की तमाम समस्याओ पर चर्चा की गई पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बोले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिब्यागो की पेशन को दो गुना तो कर दिया है लेकिन दिब्यागो की और मांगे पूरी नही हुई जो प्रत्येक दिब्यांग को उसका लाभ मिल सके दिब्यागों को नगर पालिका से नि०शुल्क दुकान मिले रोड़वेज बसों में दिब्यागो के लिए सीटो की सख्यां बढाई जाए विनोद सिंह ने कहा कि आयेदिन पुलिस दि०यागो के साथ अभ्रदता का व्यवहार करती है उसे रोका जाए सहयोग सचिव राजेश बागरे ने कहा कि उसावा को जाने वाली रोडवेज बसो के कंडेक्टर दिब्यागो के साथ अभ्रदता करते उसे रोका जाए दिब्याग प्रमाण पत्र वनाने रजिस्टेशन लिए वाहरी दुकानो पर दिव्यांगो से ठगा जा रहा है रजिस्टेशन जिम्मा सम्बधित अधिकारी को सौपा जाये । इस मौके पर धमेंन्द सिंह डा० अभिनेत्री नीरेश मिश्रा रमेश सिंह विनोद राजेश बागरे सिंह राजू सिंह ललित कुमार रामवावू गुत्ता कैलाश सिंह ।