सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के सम्बंध में बैठक आज

2588d5aa-7fe9-4865-99a4-81cc1f5dcde9

बदायूं। सपा के जिला महासचिव यासीन गद्दी ने बताया पार्टी की ओर से 05 जनवरी को इस्लामियां इंटर कालेज मैदान पर बदायूं विधानसभा छेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसकी तैयारी के सम्बंध में 26 दिसम्बर को पार्टी कार्यालय पर पूर्वान्ह 11 बजे बैठक होगी। उन्होंने बताया कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्यअतिथि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव रहेंगे। कल की बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी