इबादत भी, रहमत भी, हकीकत भी है,वो सृष्टि की सबसे खूबसूरत तखलीक़ है।

बदायूँ । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के अंतर्गत आज बदायूं क्लब बदायूँ में एक भव्य सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं प्रभारी मंत्री गुलाब देवी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कवि कुमार आशीष ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भारत शर्मा ने अपनी रचना में भावनाओं की गहराई व्यक्त करते हुए कहा धूप गायब हवा है तेज, आकाश में ठिठुरन है आज, तुम्हारे पास कुछ पल बैठने का मन है आज।
कुमार आशीष ने अपनी रचना में
तर-ब-तर खुशबुओं से हुई है पवन।
नाचती है धरा, झूमता है गगन।।
सबके चेहरों पे रंगत नई देखकर,
गीत खुशियों के गाने लगा मेरा मन।।
लो बसंत आ गया, फिर बसंत आ गया!
डॉ. अक्षत अशेष ने स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर प्रभावशाली कविता प्रस्तुत की।
देशवासियों। उठो देश का फिर से नव निर्माण करो भारत माता चीख रही है कुछ तो इसका ध्यान करो आज विदेशी कम्पनियों ने फैलाया फिर जाल धना इनके उत्पादों का आदी देखो पूरा देश बना छोड़ विदेशी चीजों को देशी चीजों का मान करो।
डॉ. दीप्ति जोशी गुप्ता ने स्त्री विषय पर एक हृदयस्पर्शी गीत प्रस्तुत किया साथ ही इबादत भी, रहमत भी, हकीकत भी है,
वो सृष्टि की सबसे खूबसूरत तखलीक़ है।
ख़ुदा ने जब सृजन किया इस जहाँ का,
तो कहा आज मेरा रूप जिंदा है, वो औरत है। जिससे पूरा सभागार भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए भूराज सिंह राज ‘लॉयर’ ने कहा गीत कोई बाँसुरी पर कृष्ण की तोला गया हो, कल्पना की झील में रंग चंपई घोला गया हो। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कला और साहित्य समाज के विचारों को दिशा देने का कार्य करते हैं। भाजपा सरकार संस्कृति एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कवियों की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस में सृजनात्मक ऊर्जा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रबल करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कवियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, पूर्व चैयरमैन दीपमाला गोयल,जिला उपाध्यक्ष शरदेन्दु पाठक, राजन मेहंदीरत्ता, हरबंस पहलवान, सुरेश सिंह, फरहत हुसैन, सीमा राठौर, शारदेंदु पाठक, दुष्यंत रघुवंशी, भारतेंदु मिश्रा, डॉ. सौरभ सिंह, अगम तोमर, सौरभ चंदेल, रजनी मिश्रा, क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।