प्रदेश के 1.86 करोड़ व जनपद के 377002 पात्र लाभार्थी परिवारों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ

बदायूं । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 1500 करोड रुपए की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की धनाराशि का अंतरण बटन दबाकर किया। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद के 377002 लाभार्थियों को 21 करोड़ 09 लाख 62 हजार 779 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिला व 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सब्सिडी के चेक का वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सब्सिडी लाभाथिर्यां को सरकार की ओर से दीपावली का उपहार है। बदायूं के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री जी ने देश की बागडोर अपने हाथ में ली थी तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबों की रेखा से ऊपर लाने का कार्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 4 करोड़ 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य आवास योजनाओं के द्वारा पक्के मकान दिए गए। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि वह स्वदेशी को अपनाएं। प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के सिदूर उजाड़ने वालों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सबक सिखा दिया कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या होती है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 03 लाख 77 हजार 02 लाभार्थी हैं जिनमें से आईओसीएल के 203465, बीपीसीएल के 105314 तथा एचपीसीएल के 68223 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक सिलेंडर रिफिल का उपभोक्ता को 894.48 पैसे प्रति सिलेंडर देना होता है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक सिलेंडर रिफिल पर अनुमन्य सब्सिडी रुपए 335.40 प्रति सिलेंडर दी जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सिलेंडर रिफिल पर अनुमन्य सब्सिडी 559.58 प्रति सिलेंडर दी जाती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार नकद भुगतान कर रिफिल प्राप्त करता है जिसके चार से पांच दिन के उपरांत इस योजना अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जाती है। पचास पैसे बैंक विनिमय दर है। इस प्रकार सिलेंडर रिफिल लाभार्थी को निशुल्क प्राप्त होता है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, बीजेपी नेता शारदेंदु पाठक, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व लाभार्थी आदि मौजूद रहे।