बदायूं ।दीपावली पर्व नजदीक आने के मद्देनज़र जनपद में आतिशबाज़ी व पटाखों की बिक्री से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को अधिकारियों के साथ दातागंज रोड स्थित एचपी ग्राउंड पहुंचकर पटाखा विक्रय हेतु प्रस्तावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों, अग्निशमन की व्यवस्थाओं तथा दुकानों की निर्धारित दूरी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पटाखों के गोदामों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटाखा बाजार में सुरक्षा के सभी मानक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किए जाएं। प्रत्येक अस्थायी दुकान के बीच उचित दूरी रखी जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेताओं को वैध अस्थाई अनुमति के साथ बिक्री करनी होगी। बिना अनुमति के पटाखे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि पटाखा बाजार के दौरान निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की उपलब्धता हर समय बनी रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एचपी ग्राउंड में दुकानों की संभावित पंक्तियों का चिन्हांकन करने, निकास मार्ग खुला रखने तथा अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव जनमानस की खुशियों का पर्व है, अतः सुरक्षा के प्रति लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पटाखों के गोदामों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भंडारण स्थलों की संरचना, वेंटिलेशन, अग्निशमन व्यवस्था तथा लाइसेंस संबंधी अभिलेखों की जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोदामों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पटाखों की खरीदारी करते समय अधिकृत दुकानों से ही सामान लें तथा बच्चों को वयस्कों की देखरेख में ही आतिशबाज़ी करने दें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।