उझानी । नारी सशक्तीकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी एवं बहुआयामी योजना मिशन शक्ति 2025 के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय संतोष कुमारी श्रवण अग्रवाल स०वि०सं०इ०का० उझानी में होनहार एवं मेधावी छात्रा नियति वाष्र्णेय, जो कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, ने एक दिन के सांकेतिक प्रधानाचार्य के रुप में कार्य किया। इस प्रक्रिया के तहत नियति वाष्र्णेय ने सभी कक्षा-कक्षों एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति का निरीक्षण किया, इस अवसर पर विकसित भारत-2047 कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला-विद्यालय निरीक्षक श्री लाल सिंह यादव ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया, तथा छात्रा के कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री रतन कुमार जिंदल, प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार, छात्रा के माता, पिता, समस्त आचार्य एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें!