बरेली। बलात्कार के एक मामले को लेकर आरएसएस के खिलाफ युवा कांग्रेस ने चौकी चौराहा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहिब सिंह के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से खाकी कच्छा फूंककर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि “जो आरएसएस स्वयं को सनातन धर्म का रक्षक बताती है, वही आज युवाओं का शोषण कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि “खाकी वर्दी को जनता का रक्षक माना जाता है, लेकिन आरएसएस से जुड़े लोग उसी वर्दी में रहकर यौन शोषण जैसी हरकतें कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा कि “जब तक आनंदू अजी को न्याय नहीं मिलेगा, युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संघर्ष जारी रखेगा।” कार्यक्रम में पंडित राज शर्मा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अमजद मामू, मोहम्मद अशरफ, अमन यादव, मोनू सिंह, अमन सिंह, दिलबाग सिंह, धर्म सिंह, कमल सिंह, गौरव गुप्ता, संजय मौर्य, रॉकी सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।