बदायूं। भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर का नगर स्तरीय वार्षिक समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शिवदेवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 7 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया व अपनी सहभागिता देते हुए अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसके अंतिम फल स्वरुप ब्लूमिंगडाले स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता को जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया भारत विकास परिषद की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किए गए इसके बाद वंदे मातरम एवं सरस्वती वंदना की गई प्रतियोगिता के पहले चरण में सभी टीमों ने हिंदी गीत पेश किय उसके बाद द्वितीय चरण में संस्कृत भाषा में सभी टीमों द्वारा अपना अपना गीत पेश किया गया निर्णायक मंडल में डॉ मदन मोहन लाल निशा पाठक और आयुषी शर्मा ने टीमों की प्रतिभा के अनुसार काफी मेहनत से विजेता टीमों का निर्णय किया अंत में ब्लूमिंगडेल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रतियोगिता को जीता और कार्यक्रम में उपस्थित भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली वह प्रांतीय संयोजक रक्तदान अंशु शर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया विजेता टीम व सहभागित अन्य सभी टीमों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सभी का उत्साह वर्धन किया दूसरा स्थान महर्षि विद्या मंदिर की टीम ने प्राप्त किया प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली जी ने कहा इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की भावना जागृत होती है इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए भारत विकास परिषद की ओर से अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय सचिव सौरव रस्तोगी कोषाध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय प्रांतीय पर्यवेक्षक अजय सक्सेना संरक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता मनीष सिंघल रामावतार मिश्रा अशोक गौड़ राजीव भारती संजय उपाध्याय अभिषेक शर्मा राजेंद्र गुलाटी दीप्ति गुप्ता रचना शंकधार श्वेता रस्तोगी अंजू सक्सेना कुमकुम वार्ष्णेय शिवानी सिंगल ऐश्वर्या रस्तोगी विनीत सक्सेना मणि सिंह भदोरिया उपस्थित रहे