सनातन बोर्ड हुआ रजिस्टर्ड, घुसपैठ और बदलती जनसांख्यिकी देश के लिए खतरा

बदायूं।अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन दातागंज रोड स्थित पटेल गार्डन में हुआ
सनातन बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को हर्ष के साथ बताया कि संगठन का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है संगठन को अब कानूनी व वैधानिक मान्यता प्राप्त हो गई है अब हिंदू समाज की आवाज बनकर जनता के कार्यों को प्रमुखता से कराया जाएगा –लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे विषयों पर प्रताड़ित हिंदू समाज को मिलेगी अब राहत – संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि आजादी से आज तक जिला बदायूं पर बाहरी नेताओं ने राज किया, जिससे बदायूं विकास कार्यों से पूरी तरह उपेक्षित रहा है बरेली मंडल के सभी जिलों में रेलवे जंक्शन बन चुका है लेकिन बदायूं आज तक उपेक्षित है, अब सनातन बोर्ड जिले में रेलवे जंक्शन बनाने की मांग पूरी ताकत से उठाएगा –गौरखा विभाग से विकेंद्र शर्मा ने बताया, कि गाय को माता मानने वाला हिंदू समाज गौ रक्षा के कार्य करने में निष्क्रिय है सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास काफी नहीं है ,सड़कों पर घूमते गौवंशो से आम जनता और किसानों को परेशानी होती है –सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रांतीय महासचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रताड़ित हिंदू समाज लंबे समय से सनातन बोर्ड के गठन की प्रतीक्षा में था –हिंदू समाज की समस्याओं के निराकरण के दृष्टि से सनातन बोर्ड का रजिस्ट्रेशन कराना एक ऐतिहासिक कदम है और जिले के सभी रिटायर्ड सैनिक समाज हित में सनातन बोर्ड के साथ कार्य करने को तत्पर रहेंगे रवि वाल्मीकि जी ने बताया कि बॉर्डर से हो रही घुसपैठ और जिलों में बदलती जनसांख्यिकी ,देश के लिए बड़ा खतरा है, समय रहते केंद्र सरकार को इस विषय पर आवश्यक कठोर कानून बनाना चाहिए,–नारी शक्ति विभाग अध्यक्षा ने लव जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माता-पिता का जागरुक ना होना एक मुख्य कारण है – परिवार प्रबोधन के विषय पर बोलते हुए एडवोकेट अश्वनी भारद्वाज ने मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया की परिवार के पुरुष कम से कम रोजाना शाम के समय बच्चों के साथ भोजन करें और भारत देश के इतिहास और वीर योद्धाओं की कहानी उनको अवश्य सुनाएं –संगठन मंत्री डॉ सुशील गुप्ता ने हिंदू समाज हित में कार्य करने की इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं से सनातन बोर्ड से अति शीघ्र जुड़ने का आवाहन किया है