तैयारियां पूर्ण, कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को सकुशल रुप से संपन्न कराने के लिए जनपद में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 16 विद्यालयों व महाविद्यालयों में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, कुल 6854 अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। 18 सैक्टर व 7 जोन बनाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े व पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी, प्रथम पाली प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की है, साथ ही प्रत्येक केन्द्र के लिए एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए जाएंगे तथा अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक के साथ-साथ आयरिश स्कैनिंग भी होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, हाफ़िज़ सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज, एन.एम.एस.एन दास पी.जी. कॉलेज ब्लॉक ए, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, पी.एम. श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, सिग्लर गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज, एन.एम.एस.एन दास पी.जी. कॉलेज ब्लॉक बी, एन. ए. इंटर कॉलेज, प्रमोद इंटर कॉलेज, राधे लाल इंटर कॉलेज, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल रूप से कराने के लिए 18 सैक्टर व 7 जोन बनाए गए हैं, सभी पर एक-एक मजिस्ट्रेट को नामित किया है। परीक्षा केन्द्र संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज में 326 अभ्यर्थी शेष 17 परीक्षा केन्द्रों पर 384 कुल 6854 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त 04 सैक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिवर्ज में रखें गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी रिजर्व मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट में से गुलाबी ओएमआर आयोग जाएगी, हरी ओएमआर शीट कोषागार में जमा होगी तथा नीली ओएमआर शीट को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे वह दिव्यांग व्यक्ति जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांग है उसकों प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। 02 घंटे की परीक्षा में कुल 40 मिनट उसे अधिक मिलेंगे तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के मांगे जाने पर किसी भी शैक्षिक स्तर की योग्यता वाले स्क्राइब को दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने से संबंधित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 45 मिनट पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, किसी प्रकार की डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित होगा। प्रत्येक कार्य ब्लैक पॉइंट पेन से होगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों व अन्तरीक्षकों को नो रिलेशन सर्टिफिकेट भी देना होगा।