बरेली। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ श्यामेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, बरेली में दिनांक 11 से 13 अक्टूबर को अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ छत्रपाल सिंह गंगवार, सांसद द्वारा 11 अक्टूबर की प्रातः 9:00 बजे किया जायेगा, तथा पुरस्कार वितरण 13 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। यह प्रतियोगिता बरेली जिला बॉलीवाल संघ, जिला टेबिल टेनिस संघ तथा बीबीएल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में बरेली जनपद के सीबीएसई तथा आईसीएसई के बॉलीवाल में 92 टीमों के लगभग 1100 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। बॉलीवाल की प्रतियोगिता में सीनियर बालक में 37 टीमें, जूनियर बालक मे 23 टीमें तथा सीनियर बालिका में 17 टीमें व जूनियर बालिका में 13 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। टेबिल टेनिस में बालक तथा बालिका वर्ग में Under 17, Under 15, Under 13 तथा Under 11 वर्ष वर्ग में लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें टीम चैम्पियनशिप वर्ग में भी प्रतियोगिता होगी जिसमें 25 टीमें भाग ले रही हैं। उपरोक्त दोनों खेलों की प्रतियोगितायें नाक-आउट होंगी। प्रेस वार्ता के इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ श्यामेश शर्मा, प्रशासक एवं आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला बॉलीवाल संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष उजैर, कोषाध्यक्ष बीपी शर्मा, जिला टेबिल टेनिस संघ के सचिव डॉ दीपेन्द्र कामथान, संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, रेफरी भुवनेश चन्द्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव व प्रीति शुक्ला आदि मौजूद रहे।