बदायूं। मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-5 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों हेतु जयपुर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वहाँ पहुँचने पर विद्यार्थियों ने आमेर का किला, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, अलबर्ट म्यूजियम, जल महल, हवा महल, बापू बाज़ार आदि का भ्रमण कर वहाँ के इतिहास के साथ-साथ प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति के विषय में जानकारी अर्जित की। इन ऐतिहासिक स्थलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पुराने राजशाही व्यवस्था के दौरान भवनों, किलों के निर्माण की स्थापत्य कला, वस्त्रों के माध्यम से वेशभूषा, बर्तनों, वाद्य यंत्रों आदि के माध्यम से उत्कृष्ट कला के नमूनों, संगीत एवं मनोरंजन में अभिरूचि के विषय में विशिष्ट ज्ञानवर्धन किया। जिसके कारण बच्चों में खासा उत्साह, जिज्ञासा एवं रोमांच परिलक्षित हुआ। विद्यार्थियों के लिए इस भ्रमण हेतु ए0सी0 बसों एवं चार सितारा होटल में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया और उनकी यह यात्रा अविस्मरणीय बन गई। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण के माध्यम से एक ओर तो बच्चों के अनुभवीय ज्ञान में वृद्धि होती है इसके साथ ही उनमें घर एवं विद्यालय से बाहर निकलकर सीखने की क्षमता के साथ-साथ आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग की भावना तथा अपनी जिम्मेदारी का भाव भी उत्पन्न होता है जो कि उनके भविष्य में अनिवार्य रूप से सहायक होता है।