बदायूं । बदायूं शहर के वैभव लॉन में गुरुवार देर शाम जीएसटी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नगर के व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, उद्यमी आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा जीएसटी दरों में कटौती से प्रत्येक वर्ग को बड़ी राहत मिली है। मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव, क्षेत्रवाद के जीएसटी दरों में बड़ी राहत प्रदान की है। सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा मोदी सरकार लगातार देश को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य कर रही है जीएसटी दरों में कटौती करके ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा जीएसटी दरों में कटौती से गरीब, मध्यम वर्ग, नया मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी को सीधा लाभ होगा। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा मोदी सरकार ने जीएसटी दरों को घटाकर आम लोगों को लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटाने से व्यापार भी गति प्राप्त करेगा और लोगों की जेब का बोझ भी काम होगा। संगोष्ठी का अध्यक्षता अशोक खुराना और संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वीरेंद्र ढींगड़ा, नवनीत गुप्ता, केवी गुप्ता, शिवस्वरूप गुप्ता,राजेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, पवन जैन, सचित वैश्य, अशोक भारतीय, शारदेंदु पाठक, अजय मथुरिया, मनोज गुप्ता, क्षितिज वैश्य, सुरजीव गुप्ता, अमित पाण्डेय, प्रतीश गुप्ता, नितेश वार्ष्णेय, पंकज शर्मा, अनेकपाल पटेल, सुमित वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, राघव सिंह, जयपाल सिंह, अजय सक्सेना, गुड्डू गुप्ता, नितिन शर्मा, अरविंद रावत, अंकित मौर्य, अनिल सिंह, मधुसूदन गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।