बदायूँ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित समस्त वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमका प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार ऐफिलिएटिंग एजेन्सी व विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजीटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की तिथि 10 अक्टूबर, 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्र-छात्राओं द्वारा हार्ड कापी को वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि 01नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को ठीक किए जाने की तिथि 08 नवम्बर, 2025 से 11 नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्रों द्वारा सही किए गए आवेदन को जमा करने एवं संस्था द्वारा आवेदन पुनः अग्रसारित करने की तिथि 12 नवम्बर, 2025 तक निर्धारित है।