बदायूं में 09 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 शुरू, दो मंत्रियों ने किया उद्घाटन

बदायूँ । प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह व केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने गुरुवार को बदायूं क्लब बदायूं में यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का फीता खोलकर उद्घाटन किया। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत किसी के सामने झुकने वाला भारत नहीं है। मेला आगामी 18 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने मेले में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर उसे सराहा।

प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता टिकाऊ है। भारतवासी स्वदेशी अपनाएं, स्वदेशी को महत्व दें और आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की सुरक्षा व संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मानना है कि अमेरिका के उत्पादों का मुकाबला स्वदेशी उत्पादों से हो तथा मेक इन इंडिया की परिकल्पना साकार हो। उन्होंने बताया कि मेला आगामी 18 अक्टूबर 2025 तक संचालित रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के व्यवसायी स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दें व स्वदेशी उत्पाद बेंचे। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी में किए गए बदलाव के सकारात्मक असर देखने को मिले हैं। उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिला है। दवाइयों को टैक्स फ्री किया गया है अन्य उपयोगी वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है या बिल्कुल खत्म किया गया है, जिसका सीधा लाभ प्रदेशवासियों व देशवासियों को मिल रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज का भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद, प्रदेश व देशवासी स्वदेशी अपनाकर देश को आगे बढ़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज भारत के उत्पादों की साख विदेशों तक है। यह मेला प्रधानमंत्री की वोकल फार लोकल मंत्र को बढ़ावा देने के लिए है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।

यह मेला हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को दीपावली से पहले अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हो रहा है। पहली बार पूरे प्रदेश में एक साथ इतना बड़ा मेला लगाया जा रहा है। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड शो 2025 की सफलता के बाद अब प्रदेश सरकार गुरुवार से सभी जिलों में स्वदेशी मेला लगाए जा रहे है। स्वदेशी को प्रोत्साहन देने के लिए यह मेला आयोजित किया गया है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर जिले में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। छोटे हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को दीपावली से ठीक पहले उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने व बिक्री का एक बड़ा मंच मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान से संबंधित विभागों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा रोजगार परक योजनाओं एवं उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
मेले में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, जिलाध्यक्ष भाजपा अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का एक-एक कर अवलोकन किया व उत्पादों के बारे में जानकारी लेकर उसे सराहा। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, शारदेंदु पाठक, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सीएल यादव अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।