बिल्सी । राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी, बदायूं में बुधवार की रात यादगार बन गई, जब मंच पर जोश, जज़्बा और टैलेंट का संगम देखने को मिला। फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन ऐसा हुआ कि पूरा कॉलेज झूम उठा। रोशनी, संगीत और तालियों की गूंज ने माहौल को महोत्सव में बदल दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ सिंघल (संस्थापक, IGCSM फाउंडेशन) ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत और अनुशासन ही असली हथियार हैं।” उन्होंने नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के मैनेजर एवं हेड मुराद आलम ने कहा कि “फ्रेशर्स पार्टी सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि वह पल है जो नए छात्रों को आत्मविश्वास और अपनापन देता है।” उनके नेतृत्व में कॉलेज परिवार ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ — आकाश पटेल, धर्मेंद्र पाल, अजय, राहुल, अजय देवल, विक्रम, सलोनी, करन, अंश, छोटे लाल, प्रवेश, अंकित और इतेन्दर पटेल — ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। शाइनिंग स्टार प्रीति देवल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर तक तालियाँ बजाते रहे। फ्रेशर्स पार्टी का आगाज़ शाम 6 बजे हुआ और यह जश्न सुबह 5 बजे तक लगातार मस्ती, संगीत और नृत्य के रंगों में डूबा रहा। कॉलेज कैंपस रातभर रोशनी से जगमगाता रहा और हर चेहरा मुस्कान से खिला दिखा।