अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब का करवाचौथ एवं दीवाली स्पेशल उत्सव धूमधाम से हुआ

बदायूं। अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब के तत्वाधान में करवा चौथ एवं दीवाली स्पेशल उत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब की संस्थापिका लिलीपुट स्कूल की डायरेक्टर डॉ प्रतिभा गुप्ता ने कहा करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम में हमारी बहिनें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करतीं हैं।संस्था की अध्यक्ष समाजसेवी डॉ ममता नौगरैया ने कहा अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं में बहिनें अपने हुनर को निखार कर अपना सशक्त रूप लेकर आतीं हैं।जिला महामंत्री एकता गुप्ता ने कहा हम बहनें किसी भी त्यौहार को सजीव रुप देने का प्रयास करती हैं। कार्यक्रम को प्रगति व सजीवता प्रदान करने वाली जिला महामंत्री पूनम गौरव रस्तोगी कहती हैं जब सब मिलकर त्यौहार मनाते हैं तो दिव्यता मिलती है। युवा कार्यकारिणी पूनम रस्तोगी, दीप्ति दीपांक रस्तोगी, एकता,रीटा आदि की अहम भूमिका रही । मुख्य अतिथि विमलेश गुप्ता (पत्नी सदर विधायक)डॉ मधु गौतम, प्रोफेसर रसायन विज्ञान ने गणपति व लक्ष्मी जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्पण कर शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर जयोति सिंह एवं उनकी टीम, उझानी चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल,महिषा सिंह, डॉ उमा सिंह गौर, शिक्षा विभाग के क्षेत्र में सोनी गुप्ता ,सरला चक्रवर्ती (प्राचार्या गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय),आभा गोयल , (डायरेक्टर जी डी गोयनका स्कूल) नंदिता गुप्ता,नीता गुप्ता आदि रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ गणेश एवं लक्ष्मी जी की आरती से किया गया जिसमें नीता गुप्ता, विमलेश गुप्ता, डॉ ममता नौगरैया, डॉ कमला माहेश्वरी, डॉ मधु गौतम, दीप्ति गुप्ता, संगीता माहेश्वरी,पूनम गुप्ता , गीता,आभा गोयल
कृतिका की गणेश वंदना ने मन मोह लिया । हास्य व प्रेरणादायक एक्ट ‘दिखावा और हमारी विरासत’ के माध्यम से एक्ट लेखिका डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, संगीता माहेश्वरी व दीप्ति गुप्ता ने समाज का चित्र खींचते हुए मिट्टी वाले दिए जलाने का आग्रह करते व दीपक बांटे व शपथ दिलाई। एकता व आभा के एक्ट ‘जीवित श्राद्ध’ ने मन मोहा तो
एक्ट -दीप्ति व रोजी के एक्ट आनलाइन पेमेंट ने गुदगुदाया।
नृत्य – श्रुति वैश्य की सोलो प्रस्तुति रही तो सोलो डांस में डाली भी पीछे नहीं रहीं।
गायन में रोजी रस्तोगी का गायन सराहा गया।
ग्रुप डांस रुपम व श्वेता का रहा तो नंदिनी ग्रुप डांस में नेहा,वर्षा रोनक ने भी अपनी छटा बिखेरी।प्रिया ग्रुप डांस में रुपम,शिल्पी, वंदना रही वहीं ग्रुप डांस नेहा ,कल्पना ग्रुप डांस दीप्ति,आभा, रीटा, पूनम ग्रुप डांस एकता, सलोनी
एक ग्रुप डांस सोनिया व प्रीति का रहा।दीप्ति ग्रुप ने गेम खिलाया। वहीं सरप्राइज आभा, एकता, रीता, नंदिनी ने करवाया।
एसकेएस24 न्यूज चैनल के प्रधान सम्पादक शरद शंखधार को डाक्टर पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर संस्था की ओर से उन्हें शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम विनर पूनम गुप्ता रहीं विनर रही।बाकी चार विनर में कार्यक्रम के अंत में सभी ने हैप्पी दिवाली करते हुए दिये जलाये। कुशल संचालन जिला महामंत्री पूनम रस्तोगी व एकता गुप्ता व डॉ प्रतिभा गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।कार्यक्रम में मेघा अग्रवाल ,डॉ कमला माहेश्वरी,आभा गोयल,नीता गुप्ता ,नेहाशरद गुप्ता , गीता गुप्ता,नंदिता गुप्ता, सलोनी मितेन्द्र, प्रमिला गुप्ता, सुनीता अग्रवाल ,मिन्टी गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में डॉ प्रतिभा गुप्ता ने सभी को आभार व्यक्त किया ।