बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु आज आरबीएमआई बरेली कॉलेज, एम.सी.ए. की छात्रा अनुष्का निवासी मोहल्ला चाहशीरी थाना सहसवान जनपद बदायूँ को एक दिवसीय क्षेत्राधिकारी सहसवान के रूप में नियुक्त किया गया। एक दिवसीय क्षेत्राधिकारी सहसवान बनी छात्रा अनुष्का द्वारा क्षेत्राधिकारी सहसवान कार्यालय, बदायूँ पर उपस्थित रहकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक / समयबद्ध निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान छात्रा ने क्षेत्राधिकारी के पद के दायित्वों को समझा और अनुभव प्राप्त किया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की यह पहल न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास और प्रशासनिक क्षमता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें पुलिसिंग की प्रक्रिया से भी परिचित कराती है, जिससे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव पुख्ता होता है। एक दिवसीय क्षेत्राघिकारी सहसवान अनुष्का ने कहा कि यह अवसर मेरे लिए गौरवपूर्ण है इससे मुझे समझ आया कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहसवान श्री कर्मवीर सिंह, व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।