बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में करवा चौथ और दीपावली की तैयारियों के बीच बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गई दो बहनों पर मिट्टी की ढांग गिर गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के सब्दलपुर गांव निवासी महिपाल सिंह यादव की बेटियां प्रियंका (12) और शिवानी (13) बुधवार सुबह तालाब किनारे मिट्टी लेने गई थीं। इसी दौरान मिट्टी की ढांग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे दोनों बहनें नीचे दब गईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। तब तक प्रियंका की मौत हो चुकी थी, जबकि शिवानी गंभीर रूप से घायल थी। उसे आनन-फानन में बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल शिवानी की हालत नाजुक बनी हुई है।