उझानी । नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी राजीव गुप्ता पिंकी के सुपुत्र सिद्धार्थ गुप्ता ने उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता 2025 में अपनी टीम हरिद्वार एल्मास को अपने बेहतरीन खेल से चेंपियन बनवा दिया है। फाइनल मैच में 6 विकेट गिरने के बाद दवाब में आई टीम को लगातार दो छक्के लगाकर चेम्पियन बनवा दिया। विजेता टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। हरिद्वार एल्मास टीम के कप्तान ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया नैनीताल की टीम प्रशांत भाटी के 52 रन की मदद से 148 रन बनाने में कामयाब रही। जबाब में खैलने उतरी हरिद्वार की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही व 27 रन तक दोनों ओपनर पवेलियन लौट गये। कप्तान कुनाल चंदोला ने तेज 33 रन बनाए व अंतराल पर विकेट गिरने से टीम पर दबाव आ गया। आखिरी दो ओवर में हरिद्वार की टीम को जीतने के लिए 20 रन चाहिए थे जबकि 6 विकेट आउट है चुके थे।उजैर मलिक 22 के साथ सिद्धार्थ गुप्ता ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने एक गेंद बाद ही फिर छक्का लगाया ओर नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को इस साल का विजैता बना दिया। वैसे भी सिद्धार्थ गुप्ता ने पांच मैचों में 10 विकेट हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। फायनल मैच में भी दो विकेट चटकाए।सिद्धार्थ गुप्ता की इस उपलब्धि पर नगर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त खुशी है। सिद्धार्थ के आने पर उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है। क्रिकेट खिलाड़ी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बहुत जल्द उझानी का सिद्धार्थ आईपीएल में खेलता नजर आऐगा।