बदायूं। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कालेज में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की तालीम, तर्बियत और समग्र विकास के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच आपसी संवाद और सहयोग को और मजबूत करना रहा। बैठक में अध्यक्ष नवेद सैयद, निदेशक वसीक ए. खान तथा प्रबंध समिति के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट साझा की और बेहतर इंतज़ामात के लिए सुझाव दिए। अभिभावकों ने भी ASMDC की तालीमी और अनुशासनात्मक नीतियों की सराहना की और अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। अध्यक्ष नवेद सैयद ने कहा कि ASMDC विद्यार्थियों की बेहतरीन तालीम और उनके उज्ज्वल मुस्तक़बिल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निदेशक वसीक ए. खान* ने अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “देश सेवा, जन सेवा और समाज सेवा की भावना को जगाना तथा हर विद्यार्थी को एक जिम्मेदार शहरी बनाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।” उन्होंने यक़ीन दिलाया कि ASMDC प्रबंधन तालीम और तरक़्क़ी के लिए बेहतर माहौल देने की कोशिश जारी रखेगा। कार्यक्रम का समापन शुक्रिया अदा करने के साथ हुआ।