जिला अधिकारी ने किया 39 वां रोटरी विराट दशहरा मेला का उद्घाटन

बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आयोजित विराट दशहरे मेले का शुभारंभ बरेली क्लब मेला ग्राउंड में अविनाश सिंह आई ए एस जिला अधिकारी के कर कमलों द्वारा हुआ । उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर आई एस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल, मेला डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, वीरेश मित्तल , रोशन अग्रवाल, संजय गर्ग, सुजीत जायसवाल, घनश्याम खंडेलवाल, डॉ रवि मेहरा के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रोटरी कम्युनिटी सर्विस सोसायटी के स्टाल पर विशाल अरोरा ने रोटरी साउथ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी । इसके उपरांत मुख्य अतिथि अविनाश सिंह के द्वारा मेला प्रांगण में स्थापित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा अर्चना की गई और उसके बाद उनके द्वारा मेले का भ्रमण किया गया । अविनाश सिंह जी ने कहा कि यह मेला मुख्य रूप से सामाजिक कार्यों को समर्पित है जिससे हुई आय विकलांग व्यक्तियों को आर्टिफिशियल लिंब्स देने तथा निम्न तथा गरीब बच्चों की शिक्षा में खर्च किया जाता है । मेले में विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें मेले में आए हुए लोगों ने जमकर खरीदारी की । मेले का विशेष आकर्षण मेला क्वीन प्रतियोगिता हुई। जिसमें युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेला क्वीन प्रतियोगिता में स्वयं प्रतिभा राउंड, कैटवॉक तथा विभिन्न सामाजिक तथा वर्तमान परिस्थितियों पर पूछे गए सवाल और आकर्षक जवाब के बाद मेला क्वीन का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया । जिसमें मेला क्वीन… विजेता बनी। प्रथम रनर अप… सेकंड रनर अप… रही । आकाश में आतिशबाजी की छटा तथा स्टेज पर मेला क्वीन प्रतिभागियों की उपस्थित से मेले का माहौल गुलज़ार हो गया । मेला क्वीन कार्यक्रम का संचालन विशाल अरोरा, संदीप मेहरा, श्रुति अरोरा, निधि अग्रवाल, नेहा भारतीय के द्वारा किया गया। मेले में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का शुभारंभ श्रीमती देवयानी आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया गया । मानुष पारीक आई पी एस पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती अंशिका वर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक साउथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मेला प्रांगण में मौजूद रहे । विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संगीता खंडेलवाल , मिली अग्रवाल, स्वीटी मित्तल ,रति गुप्ता, निधि गर्ग, स्वस्ति जायसवाल , शिल्पा अग्रवाल ने किया । विशिष्ट अतिथि ने इस अवसर कहा कि यह मेला बरेली की जनता को मनोरंजन देने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग देता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा ठाकरे और उनके साथियों ने अपनी परफॉर्मेंस से बरेली की जनता को दीवाना बना दिया। सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था नीतीश अग्रवाल, मुकेश जैन, मनोज सेठी, हरीश मलिक, डी सी खंडेलवाल, ध्रुव तिलक, चंद्र प्रकाश दिनेश प्रधान द्वारा संभाली गई । सुंदर आतिशबाजी ने जनता का मन मोह लिया । मेले में विभिन्न उत्पादों के 150 स्टाल लगाए गए हैं । जो जनता को अपने नवीनतम उत्पादों की जानकारी देकर लाभ पहुंचा रहे हैं । भारी भीड़ के बीच आज कुंभकरण, मेघनाथ तथा रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। मेले में नयन अग्रवाल ,उमेश तलवार, शरद गर्ग, डॉक्टर एस के भारद्वाज, शोभित अग्रवाल , डॉक्टर विनोद पागरानी, अचल कुमार , राजीव तनेजा, राकेश धीरवानी, डॉक्टर सुनील कुमार, शिव प्रकाश परवाल, आशीष मेहरोत्रा , शिशिर पाण्डेय, रचिन गुप्ता, रतन गुप्ता, अनिल जैन, रमेश वार्ष्णेय , अंकुर बंसल, अनिल मनोहर का सहयोग रहा।