बदायूं। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के पदाधिकारियों ने sks24news network के स्टूडियो में आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार का फूलमाला,पटका, शॉल पहना कर एव प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य अभिनन्दन किया। उन्हें हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर उनका यह भव्य अभिनन्दन किया गया। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के मण्डल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है। उन्होंने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। कहा सम्पूर्ण जिले को भी बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि शरद शंखधार ने सात राज्यों के 25 जनपदों में रह कर हिंदी की सेवा की है,यह खुद में एक बड़ी उपलब्धि है,हम सभी को उन पर नाज है। इस मौके पर भाकियू के वरिष्ठ नेता दानवीर सिंह,बिसौली ब्लाक अध्यक्ष योगेश यादव,जिला प्रचार मंत्री राशिद अब्बासी,सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी, विनावर नगर अध्यक्ष सुरेश दिवान जी,बिसौली के ग्राम मलिकपुर ग्राम अध्यक्ष शिवराज यादव आदि ने विचार व्यक्त किए और शरद शंखधार का फूलमाला पहना कर सम्मान किया।