बरेली। जिला समारोह समिति,ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन व क़ौमी एकता के संयुक्त तत्वाधान में “गांधी जयंती/ लाल बहादुर शास्त्री जयंती” के अवसर पर दो दिवसीय “31वां रूहेलखण्ड महोत्सव 2025” के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश गीत, लोक गीत, लोक नृत्य व गायन प्रतिभागियों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा टीटू के उद्बबोदन और अतिथियों के स्वागत से हुआ कार्यक्रम का संचालन सुनील धवन और कमल श्रीवास्तव ने किया! संगीत कार्यक्रम का संयोजन श्री खुर्शीद अली का रहा विशिष्ट अतिथि में नगर मजिस्ट्रेट श्री अलंकार अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता अजय शुक्ला, विनोद पागरानी, डॉक्टर दीपेश अग्रवाल दिनेश दद्दा, विक्रम सिंह, सुशील, शैलेन्द्र, मोहित, डॉ अंकुर किशोर सक्सेना, के० बी० त्रिपाठी, मीडिया कर्मी महबूब आलम, मनीष अग्रवाल, बंटी खान, अपुल श्रीवास्तव, डॉ० संतोष कुमार मिश्र, अमित गुप्ता, सचिन शर्मा, संजय तहलका अरविंद कृष्णा आदि रहे देश भक्ति, लोकगीत और नृत्य प्रतियोगिता के निर्णय मंडल में श्रीमती रीता शर्मा, नाहिद बेग,सुश्री सरगम सक्सेना रहीं सामूहिक नृत्य में मॉडल प्राइमरी स्कूल जसौली और यूनिक डांस ग्रुप प्रथम रहा कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के राजीव शर्मा टीटू सिराज अली, सुनील धवन, कमल श्रीवास्तव, खुर्शीद अली, राजीव शर्मा, पम्मी भास्कर, सुबोध शुक्ला, नरेंद्र विश्वकर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, मिराज, हसीन, दिलशाद, सलीम, रोहित राकेश,अजय राज शर्मा का उत्कृष्ट योगदान रहा। संस्थाध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सबका धन्यवाद किया