बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु आज तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजा राम इण्टर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा सलोनी निवासी नाहरखाँ सराय लालपुल को एक दिवसीय सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। एक दिवसीय सांकेतिक जिलाधिकारी बनी छात्रा सलोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर, पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनमानस की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक / समयबद्ध निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश उपाध्याय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। । इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराया गया तथा शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।