बदायूं । बदायूं क्लब के तत्वावधान में आज जिला प्रशासन के निर्धारित जनपदीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत बदायूं क्लब सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सदस्यों ने किया गुरुकुल में फल वितरण एवं दोनों विभूतियों को पुष्प अर्पित कर किया गया याद, इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी पदाधिकारियों द्वारा गुरुकुल जाकर वहां अध्ययनरत छात्रों को फल आदि वितरित किये। इस अवसर पर बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि दो महान विभतियों को आज जन्म है जिन्होंने सदैवसेवा भाव का मार्ग चुना एवं दिखाया अतः आज के दिन रक्त दान करना एक महान कार्य है। क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता ने दोनों विभूतियों के सम्बन्ध में प्रसंगों द्वारा विचार व्यक्त किये। बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि क्लब पूर्व की भांति भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यो के आयोजनों के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर,सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना, जनसंपर्क सचिव मनीष सिंहल, राजीव नारायण रायजादा, सदस्य नरेश चन्द्र शंखधार उपस्थित रहे