बदायूं।।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर पुष्पांजलि, सर्वधर्म का भजन, स्वच्छता अभियान, विचार गोष्ठी के साथ नशा मुक्त भारत के लिए शपथ ली गई।मुख्य अतिथि वीरांगना अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली के प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने संयुक्त रूप से धवजारोहण किया। गांधी शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सभी शिक्षकों छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित किया। सभी ने सर्वधर्म समभाव की प्रार्थना सभा की। सनातन धर्म की ओर से डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने गीता के श्लोकों को स्वर प्रदान किया तथा बौद्ध धर्म मूल दर्शन पर प्रकाश डाला। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गान कराया। छात्र छात्राओं को नशा के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करने के लिए की शपथ दिलाई गई। गांधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति योगदान विषय पर गोष्ठी हुई जिसमें डॉ अनिल कुमार, डॉ संजीव राठौर, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ प्रेमचन्द, डॉ हुकुम सिंह, निखिल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय भाषण में डॉ श्रद्धा गुप्ता ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस अवसर पर डॉ सचिन राघव, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, संजीव शाक्य, उमाशंकर , वीरबहादुर सहित एनएसएस व एनसीसी के सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।