उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 81 वें दिन प्रातः 10:00 बजे गुड्डू सिंह, फूल सिंह राजाराम जाटव, राजाराम टेलर जसवीर कश्यप, क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव , जिला सचिव ओमवीर खटीक शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत खान उर्फ अन्ना भाई,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर का आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक आंदोलन जिस धैर्य के साथ सत्य के लिए लड़ा जा रहा है, कांग्रेसी ग्राम वासी सभी बहुत शांत मन से इस संघर्ष को लड़ रहे हैं मुझे विश्वास से निश्चित रूप से एक दिन सत्य की विजय होगी और उझानी से आ रहे है दूषित नाले के पानी का डायवर्जन का काम धरातल पर शुरू होगा, सत्यमेव जयते। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ने शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत खान उर्फ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी इस सत्य की लड़ाई में ग्राम वासियों के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। धरना स्थल पर कमल प्रताप सिंह नेपाल सिंह सोलंकी ,राजाराम जाटव छोटेलाल, सुखराम , बलवीर सोलंकी राजाराम, कृष्ण पाल, धनपाल भूपाल, रामकुमार ,विनोद कुमार सिंह राम किशोर, रणवीर, अमित, वीरपाल सिंह ,सतपाल, हरविंदर , राम किशोर आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।