बदायूं। कोतवाली सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी घायल किसान 60 वेदराम उम्र 60 ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे करीब चार वाइक सवारों ने 75000 हजार रुपये लेने की बात कही है, परिजनोंने बताया कि हमें घटना की जानकारी करीब पौंने 11 बजे मिली थी, किसान वेदराम ने बताया कि करीब एक माह पहले हमने पुराना ट्रैक्टर गाँव के एक व्यक्ति से खरीदा थ, आज मंगलवार की सुबह में किसान वेद राम शहबाजपुर के कटरा मोहल्ला के एक युवक के साथ अपने पुराने ट्रैक्टर से नई हैरों और कंटीमीटर लेने मुजरिया जा रहा था,तभी डीपी कॉलेज और पेट्रोल पम्प के पास ही वाइक सवार चार लोगों से 75000 हजार रुपये ले लिए, और किसाने बताया कि जो मेरे साथ एक युवक कटरा का था वो घटना स्थल फरार हो गया, मुझे चार आरोपियों ने मुझे बुरी तरह से मारा मेरे सीने में घूसे मारे और मेरे सिर में लोहे की सरिया मारी,और मेरा रुपया लेकर फरार हो गये, सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है, आरोपी गांव समदा के रहने वाले हैं पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देने की बात कही है,