बरेली। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर ( मठ गद्दी स्थल तुलसीदास जी महाराज) व्यवस्थापक श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजि. बरेली द्वारा भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा से पूर्व सुबह जगन्नाथ जी का अभिषेक एवं विधि विधान से हवन तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास द्वारा किया गया। रथ यात्रा का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना,सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार,संरक्षक एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने आरती करके किया। रथ यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर आयुर्वैदिक कॉलेज साहू गोपीनाथ,फर्नीचर मार्केट के पीछे से होते हुए पटेल चौक, नोवेल्टी से रोडवेज पर सम्पपन हुई… रथ यात्रा मे हज़ारो लोग सम्मिलित हुए… रास्ते मे लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा एवं आरती करके रथ यात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा मे चंदौसी से नगाड़ो का बैंड, वरैली का बैंड, युगल सरकार की झांकी, सीता राम सरकार की झांकी, और श्री राधा संकीर्तन मंडल का संकीर्तन मंडल रास्ते भर भजनो से श्रद्धालुओ को रिझाते रहे। रथ यात्रा के उपरांत मंदिर मे भव्य भंडारा किया गया जिसमे हज़ारों श्रद्धांलु ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री अनुज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, अशोक मौर्य, राहुल गर्गया, राकेश गर्गया,शिव ॐ, महंत दयाल दास एवं भारी संख्या मे श्रद्धांलू उपस्थित रहे।