बदायूं। शहीदां दे सरताज धन-धन श्री गुरू अरजन देव महाराज दा पावन शहीदी पर गुरुनानक बेकरी और नानक स्पोर्ट्स पर छबील का प्रसाद बांटा गया। आज के दिन को विशेष बनाने के लिए गुरुनानक बेकरी और नानक स्पोर्ट्स ने शहीदां दे सरताज धन-धन श्री गुरू अरजन देव महाराज दा पावन शहीदी पर छबील का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और गुरु साहिब की शहीदी को याद किया। कार्यक्रम के दौरान गुरुनानक बेकरी और नानक स्पोर्ट्स के सदस्यों ने गुरु साहिब की शहीदी को याद करते हुए उनके आदर्शों और शिक्षाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर लोगों ने गुरु साहिब की शहीदी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान लोगों में बहुत उत्साह और श्रद्धा दिखाई दी। गुरुनानक बेकरी और नानक स्पोर्ट्स के सदस्यों ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।