वेदान्ता अस्पताल में हार्ट एव फेफडों बाई पास और वॉल्व की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध

बरेली। वेदांता अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन द्वारा शाहजहांपुर के रहने वाली एक नन्ही देवी नामक मरीज की सर्जरी की गई है बहुत ही जटिल सर्जरी है इस सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अनुभव कपूर, वरिष्ठ कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन, जो कि दिल्ली एन सी आर. दस वर्षों से अधिक रह चुके है ने बताया कि आज के समय में हार्ट सर्जरी एक बहुत जटिल सर्जरी नहीं रही। वेदान्ता अस्पताल में सभी प्रकार (हार्ट एव फेफडों) बाई पास और वॉल्व की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हैं वो भी अत्याधुनिक वैस्कुलर सर्जरी द्वारा वेदान्ता अस्पताल में की सुविधा जिसमें लेजर टेक्नीक के द्वारा वेरीकोज वेन हाथ एवंम पैर का काला पडना, डीप वेन थ्रोंबोसिसका इलाज भी सभंव हैं। वेदांता अस्पताल के डॉक्टर अनुभव कपूर, वरिष्ठ कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन, जो कि दिल्ली एनसीआर में दस वर्षों से अधिक रह चुके है उन्होंने बताया कि आज के समय में हार्ट सर्जरी एक बहुत जटिल सर्जरी नहीं रही है। वेदान्ता अस्पताल में सभी प्रकार (हार्ट एव फेफडों) बाई पास और वॉल्व की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हैं वो भी अत्याधुनिक वैस्कुलर सर्जरी द्वारा वेदान्ता अस्पताल में की गई सुविधा जिसमें लेजर टेक्नीक के द्वारा वेरीकोज वेन हाथ एवंम पैर का काला पडना, डीप वेन थ्रोंबोसिसका इलाज भी सभंव हैं। वेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विमल भारद्वाज ने सब बातो पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया कि यह सब इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है और इसमे मरीज को कोई भी पैसा नहीं देना पडता हैं। इस प्रेस वार्ता में वेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विवेक मिश्रा, डॉक्टर विमल भारद्वाज, डॉक्टर राम सिंह कुशवाहा डॉक्टर विजय गुप्ता, डॉक्टर सुधीर गुप्ता, डॉक्टर दीप पन्त, डॉक्टर पुनीत सौंधी, डॉक्टर संजय पन्त, डॉक्टर संजय कुमार बाजपेई, डॉक्टर प्रेम किशोर जांगिड, डॉक्टर राकेश कुमार कुशवाहा, डॉक्टर मुदित मिश्रा, डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर अनुभव कपूर, डॉक्टर अंकित अग्रवाल, डॉक्टर शुभा पन्त, डॉक्टर स्तनान्जली मिश्रा, डॉक्टर हेमा पन्त, डॉक्टर मनीषा मेंहदीरत्ता, डॉक्टर प्रदीप मेंहदीरत्ता, डॉक्टर रजनीश वार्ष्णेय ,डॉक्टर केशरी अमित डॉक्टर श्वेतांक गंगवार, डॉक्टर इरफान सिद्दिकी उपस्थित रहे।