बदायूं। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉक्टर सरल देवी चक्रवर्ती के निर्देशन में पौधारोपण एवं पर्यावरण समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि धरती पर जीवन सुरक्षित और संतुलित तभी रहेगा जब हम इसके प्राकृतिक संसाधनों का समझदारी से उपयोग करेंगे और सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाएंगे। उन्होंने प्रत्येक को एक-एक पेड़ लगाने का सुझाव भी दिया,जिससे गैस उत्सर्जन को कम करना, प्रदूषण और मिट्टी के कटाव को रोकना हैं।उप प्राचार्या महोदया प्रोफेसर इंदु शर्मा ने बताया कि पर्यावरणीय समस्याओं जैसे प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, कार्बन संचालन और जैव विविधता के प्रति हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। छात्राओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है- ‘आवर पावर, आवर अर्थ’। इस थीम को मनाने का मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्त्रोतों में बदलना और अच्छे भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं डॉ श्रद्धा श्री यादव, डॉ उमा सिंह गौर, डॉ पूनम सिंह, डॉ शालू गुप्ता, डॉ शिल्पी शर्मा आदि सभी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन डॉ इति अधिकारी द्वारा किया गया।