उझानी। 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन समाज के धर्मानुयायियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की पालकी नगर उझानी के मुख्य मार्गों से निकली। जैन समाज के साधर्मी बंधु ने शुद्ध वस्त्रों में इंद्र रूप में भगवान की पालकी निकाली और महिलाओ ने भगवान श्री महावीर का मंगल भजन व जयकारे लगाए। प्रभात फेरी जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कछला रोड घंटाघर चौराहे से होती हुई नकाशा मार्ग से होकर पुनः मंदिर जी में विसर्जित हुई। भगवान का पूजा अभिषेक के प्रसाद वितरण हुआ। पालकी यात्रा में सिद्धार्थ, सक्षम, नमी ,सम्यक,आकाश, रॉबिन,संचित,शिवांग, दीपक, रचित, सोनू एवं निखिल जैन आदि सभी ने इंद्र में भगवान की पालकी निकाली। प्रभात फेरी में अध्यक्ष अनूप जैन, अरुण जैन, सतीश जैन, अभिषेक जैन,निर्दोष जैन, सैंकी, अजय जैन, नारायण जैन, बॉबी जैन , मनोज जैन,पिंकुल, विनीत जैन , प्रमोद जैन,वर्धमान जैन हिमांशी जैन रियांश जैन, रजनी जैन, संगीता जैन, रुचि जैन, सीमा जैन, गार्गी जैन,कामिनी जैन, निशा जैन,अनामिका जैन,मोनिका, प्रतिज्ञा जैन, तृप्ति जैन, लता जैन, बीनू जैन, प्राची,कीर्ति,अनामिका, पूजा,प्रिया, दिया जैन आदि धर्मानुयायियों ने भगवान महावीर के मंगलाष्टक का गुणगान किया !