बरेली। वक़्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। संशोधन बिल पास होने के बाद आज शुक्रवार को पहला जुमा है इस अवसर पर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जा रही है। बरेली में वक़्फ संसोधन बिल के पास होने से पहले आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खा ने वक़्फ बिल का विरोध किया था , मौलाना बोले इस बिल से मुसलमान खुश नहीं हैं जिसके चलते बरेली को प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के पूरे शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के अधिकारी रुट मार्च और फ्लैग मार्च कर भ्रमण कर रहे है। वही क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। एसपी सिटी मानस पारीक ने नावेल्टी चौराहा से फ्लैग मार्च निकाला जो कि कुमार टॉकीज होते हुए कुतुबखाना बड़ा बाजार होते हुए किला रेलवे को क्रासिंग पर समाप्त हुआ जिसमें सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कोतवाल अमित पांडे, किला इंस्पेक्टर , पीएससी , पुलिस कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि त्यौहारों और जुमे को लेकर आज रुट मार्च निकाला गया है सभी संवेदनशील स्थानों पर कयूआरटी टीम, पीएसी और पुलिस फोर्स लगाई गयी है, शहर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।