बरेली। कब खुशी मातम में बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा बरेली के पीलीभीत बाईपास स्थित एक मैरिज लॉन में हुआ, जहां बुधवार रात शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे 50 वर्षीय जूता कारोबारी वसीम सरवत की डांस करते हुए अचानक मौत हो गई। शाहबाद निवासी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह ने इस खास मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया था। जश्न के माहौल में सब डूबे थे। रात करीब नौ बजे वसीम पत्नी के साथ मंच पर पहुंचे और दोनों डांस करने लगे। इसी दौरान वसीम अचानक गश खाकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, वसीम को कार्डियक अरेस्ट आया, जो हृदय की अनियमित धड़कन के कारण होता है। हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि 40 वर्ष के बाद नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी स्थितियों से बचा जा सके। वसीम की पत्नी फराह शहर के एक बड़े निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। पति की अचानक हुई इस मौत से वे बदहवास हैं। वसीम अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं। गुरुवार सुबह उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शादी की सालगिरह का जश्न जो हंसी-खुशी के माहौल में मनाया जा रहा था, पल भर में मातम में बदल गया।