बदायूं। अधिवक्ता एव सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार ने राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने सिविल लाइन थाने से रिपोर्ट मांगी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार ने शैक्षणिक प्रक्रिया में अनियमितता बरती और छात्रों के हितों की अनदेखी की। अपने परिचित चिकित्सको को लाभान्वित कर रहे,सीनियर चिकित्सको की अनदेखी करके जूनियर को लाभान्वित कर रहे।याचिका में बताया गया कि संबंधित प्रिंसिपल ने मानसिक उत्पीड़न किया और शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बरती, जिससे छात्रों और शिक्षकों को नुकसान पहुंचा। साथ ही, याचिकाकर्ता ने यह भी अनुरोध किया कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। कोर्ट ने सिविल लाइन थाने से आख्या मांगी है।