बरेली। इज्जत नगर क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर क्षेत्रवासी इकट्ठे होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मिट्टी डालकर नाली का पानी रोकने की शिकायत जिला अधिकारी से की। थाना इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर निवासियो ने जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर वेद प्रकाश, सन्तोष शर्मा व अंचल मिश्रा आदि ने मिट्टी डालकर पानी का आवागमन निकासी को रोक दिया है। इसका विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए हैं इन लोगों ने धमकी दी है कि हम लोगों ने पानी का निकास बंद कर दिया है अब किसी की ताकत नहीं पानी का रास्ता खुला जाए अब यह रास्ता हमेशा के लिए बंद रहेगा जो कार्रवाई करनी है कर लो। शिकायत करने बालों में रामली, रज्जू देवी, मीना देवी, दर्पण देवी, चंदा, संगीता, गीता देवी, कुसुम, गीता, गुड्डी उर्फ रेनू, तारावती, बिंद्रा , प्रियंका गोस्वामी , तारावती , संगीता, मैकूलाल, महेंद्र सिंह , सत्यवीर पाल , रामौतार, छोटेलाल सागर, धारा सिंह , टेक चंद, मुकेश राठौर सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।