पश्चिम बंगाल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) 4-5 अप्रैल को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 1 अप्रैल से कई जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे गरीबों को काफी दिक्कत होगी। उन्होंने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की और बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा, ममता बनर्जी ने रामनवमी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि त्योहार सभी को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में हुए विस्फोट पर चिंता जताई और प्रशासन से इसकी गहराई से जांच करने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।